लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राष्ट्रीय खेल दिवस पर गुरूकुल पब्लिक स्कूल में जोशीला समारोह आयोजित

PARUL | 29 अगस्त 2024 at 2:17 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

वेदांश ने झटका पहला और शिव ने लिया दूसरा स्थान, विजेताओं को मुख्य अतिथि ने किया पुरस्कृत

HNN/श्री रेणुका

गुरूकुल पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल चाडना में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एक जोशीला समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विद्यालय के डी पी ई सोमदत्त ठाकुर ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उपस्थित सभी बच्चों एवं शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि इस उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

नर्सरी कक्षा की बास्केटबॉल प्रतियोगिता में वेदांश ने प्रथम और शिव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम कक्षा में 100 मीटर दौड़ में शिवांश ने प्रथम और दिव्य यम ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दूसरी कक्षा में हार्दिक ने प्रथम और यूवी सूर्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तीसरी कक्षा में ओजस ने प्रथम और आस्तिक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

चौथी से पांचवी कक्षाओं में कनक ने प्रथम स्थान तथा अंकित ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। नौवीं से बारहवीं कक्षाओं में साहिल सूर्या ने प्रथम तथा अक्षित सूर्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में नील गिरी सदन ने प्रथम और शिवालिक सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता में अरावली सदन ने प्रथम तथा नील गिरी सदन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस मौके पर स्थानीय स्कूल की कार्यवाहक प्रधानाचार्या अनुराधा के साथ कविता राज चौहान, मनीषा, रेखा रॉय, शीला, निकिता, बबीता, और सपना आदि मौजूद रहे। प्रवक्ता शारीरिक शिक्षक सोमदत्त ठाकुर ने सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को फल वितरित भी किए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें