सड़क दुर्घटनाओं, ड्रंक एंड ड्राइव और शहर की ट्रैफिक समस्याओं को लेकर विभागों को दिए गए स्पष्ट निर्देश
जिला सिरमौर में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से उपायुक्त प्रियंका वर्मा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिले में सड़क दुर्घटनाओं और यातायात से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
नाहन
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सड़क सुरक्षा को लेकर विभागों को दिशा-निर्देश
उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रशासनिक, लोक निर्माण, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस और सड़क सुरक्षा क्लब के अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, ड्रंक एंड ड्राइव और ओवर स्पीड पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए।
भारी वाहनों की आवाजाही पर समय सीमा तय
उन्होंने पांवटा साहिब शहर में स्थानीय लोगों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्देश दिए कि बांगरण चौक से पुरुवाला, बातापुल से विश्वकर्मा चौक तथा विश्वकर्मा चौक से रामपुरघाट सड़क मार्ग पर माइनिंग से जुड़े बड़े वाहन केवल रात्रि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक ही चल सकेंगे। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग को सड़क किनारे पैरापिट और क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश भी दिए गए।
पार्किंग और वेंडिंग व्यवस्था सुधारने के आदेश
उपायुक्त ने कहा कि नाहन शहर में क्रियाशील आठ पार्किंग स्थलों पर नगर पालिका द्वारा पार्किंग शुल्क को फ्लैक्स पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने शहर में सब्जी विक्रेताओं और फूड स्ट्रीट वेंडरों के लिए निर्धारित स्थल चिन्हित करने तथा परिवहन विभाग को टैक्सी और ई-रिक्शा ऑपरेटरों के लिए अलग पार्किंग स्थल तय करने के निर्देश दिए।
स्कूलों के पास विद्यार्थियों की सुरक्षा पर जोर
उन्होंने पांवटा साहिब से कालाअंब राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित स्कूलों के समीप विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रंबल स्ट्रिप और साइनेज शीघ्र स्थापित करने के निर्देश राष्ट्रीय उच्च मार्ग अधिकारियों को दिए।
चौगान मैदान के सौंदर्यकरण पर भी चर्चा
बैठक में नाहन शहर से जुड़ी विभिन्न नागरिक समस्याओं के साथ-साथ चौगान मैदान के सौंदर्यकरण को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई।
अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सिरमौर लायक राम वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण आलोक जनवेजा, सड़क सुरक्षा क्लब नाहन के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





