HNN/शिमला
प्रदेश सरकार ने छह साल बाद उपभोक्ताओं की मांग को देखते हुए डिपुओं में काला चना उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है। बता दें कि बीते छह सालों से प्रदेश में उपभोक्ताओं को कला चना की जगह डिपुओं से मलका, माश, दाल चना और मूंग में से तीन दालें दी जा रही हैं। जब खाद्य आपूर्ति निगम ने इसको लेकर लोगों से सुझाव मांगे तो लोगों ने सरकार से कला चना की मांग की। जिसके बाद सरकार ने उपभोक्ताओं की मांग को स्वीकार करते हुए डिपुओं में कला चना उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है।
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा राशनकार्ड धारकों को 3 किलो दालें, 2 लीटर सरसों तेल, रिफाइंड और 500 ग्राम प्रति व्यक्ति चीनी और 1 किलो नमक दिया जाता है। सरकार इन सभी खाद्य वस्तुओं पर 30 से 35 रुपये तक सब्सिडी देती है। आटा और चावल पर केंद्र सरकार सब्सिडी पर उपलब्ध करवा रही है।
वहीं, राजेश्वर गोयल प्रबंध निदेशक खाद्य आपूर्ति निगम ने बताया कि इस बार राशनकार्ड धारकों को काला चना दिया जा रहा है। अक्तूबर माह में डिपो में इसकी सप्लाई भेज दी जाएगी।