राजगढ़ क्षेत्र की प्राथमिक पाठशाला कोट ढांगर से इस वर्ष तीन छात्रों का चयन नवोदय विद्यालय नाहन के लिए हुआ है। पहले हर साल एक या दो छात्र ही चयनित होते थे, लेकिन इस बार तीन बच्चों के चयन से अभिभावकों में उत्साह है।
राजगढ़ :
सुरेश कुमार के मार्गदर्शन में मिली सफलता
ग्राम पंचायत कोठिया जाजर के पूर्व सदस्य नरेश कुमार ने बताया कि जब से अध्यापक सुरेश कुमार ने विद्यालय का कार्यभार संभाला है, तब से हर साल छात्र नवोदय परीक्षा में सफलता प्राप्त कर रहे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस वर्ष चयनित छात्रों में निहारिका, रिदीमा गोरी ठाकुर और मयंक शामिल हैं, जिन्हें नवोदय विद्यालय नाहन में छठी कक्षा में प्रवेश मिलेगा।
अब तक एक दर्जन से अधिक छात्रों का चयन
गांव के लोगों के अनुसार, अब तक इस विद्यालय से करीब एक दर्जन से अधिक बच्चों का चयन नवोदय में हो चुका है। ग्रामीण इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के अध्यापक को देते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group