लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में फ्रेशर पार्टी का आयोजन

Shailesh Saini | 18 सितंबर 2025 at 9:07 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कुशल को मिस्टर फ्रेशर तथा तमन्ना ठाकुर को मिस फ्रेशर चुना गया

हिमाचल नाऊ न्यूज़ संगड़ाह :

राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह में फ्रेशर पार्टी का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया जिसमें नवप्रवेशित छात्रों एवं अन्य छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. मीनू भास्कर बतौर मुख्य अतिथि रही।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की इसके उपरांत  सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया गया। इसके उपरांत प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को आनंदमय बना दिया।

गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।प्राचार्य डॉ. भास्कर ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय जीवन सीखने और आत्मविकास का सुनहरा अवसर होता है।

उन्होंने विद्यार्थियों को मेहनत और अनुशासन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।वरिष्ठ छात्रों द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को सम्मानित किया गया। इनमें कुशल को मिस्टर फ्रेशर तथा तमन्ना ठाकुर को मिस फ्रेशर चुना गया।

राजीव कुमार को मिस्टर कॉन्फिडेंट, रंजिता शर्मा को मिस कॉन्फिडेंट, सतीश कुमार को मिस्टर टैलेंट, प्रेरणा को मिस टैलेंट, गुलशन को मिस्टर ट्रेडिशनल तथा तनिषा को मिस ट्रेडिशनल का खिताब मिला।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]