HNN/ ऊना
हिमाचल प्रदेश का एक और बेटा यूक्रेन से सुरक्षित घर लौट आया है। बेटे के सकुशल वापस घर लौटने से परिजन भी बेहद खुश है। ऊना जिला से संबंध रखने वाला आदित्य भारद्वाज यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था तथा चौथे सेमेस्टर का छात्र था। रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में वह फंस गया जिससे परिजन भी बेहद चिंतित थे।
माता-पिता अपने बच्चे के सकुशल लौटने की प्रार्थना कर रहे थे। इसी बीच जैसे तैसे कर आदित्य भारद्वाज यूक्रेन से निकलने में सफल रहा और स्वदेश पहुंचा। बेटे के घर पहुंचने पर माता-पिता भावुक हो गए। परिवार के अन्य सदस्यों की भी आंखें नम हो गईं। जिसके बाद वह बीते रोज प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता ज्वालामुखी के दर पर शीश नवाने पहुंचे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
आदित्य ने बताया कि यूक्रेन में युद्ध के कारण हालात बहुत खराब थे तब माता ज्वाला से प्रार्थना की थी कि वह सकुशल घर वापस पहुंच जाएगा तो वह परिवार सहित माता के दरबार हाजिरी लगाने आएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





