HNN/ काँगड़ा
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा की बेटी श्रेया शर्मा सकुशल अपने घर लौट आई है। श्रेया शर्मा नूरपुर के वार्ड 7 की निवासी है जो कि शुक्रवार देर रात को घर पहुंची है। परिवार को बेटी के आने का बेसब्री से इंतजार था तथा जैसे ही बेटी घर पहुंची तो परिजनों की खुशी का ठिकाना न रहा। बेटी को सकुशल देखकर परिजनों की आंखें भर आई और उन्होंने उसे गले से लगा लिया।
इस दौरान माता-पिता सहित परिजनों ने बेटी का जोरदार स्वागत किया और उसका हालचाल जाना। इसके साथ श्रेया शर्मा सहित परिजनों ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया। श्रेया शर्मा ने कहा कि वह यूक्रेन के खार्कीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रही थी। सब कुछ अच्छा चल रहा था कि इसी बीच रूस की तरफ से यूक्रेन पर गोलीबारी और हवाई हमले शुरू कर दिए गए जिससे सब कुछ बदल गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कहा कि बीते दो सप्ताह में जो मंजर देखा उसे वह जिंदगी भर नहीं भूल सकती। बताया कि उसने और उसके साथ अन्य साथियों ने पहले ट्रेन के माध्यम से बार्डर क्रास किया और पोलैंड पहुंचे। यहां उन्हें दो दिन तक रखा गया उसके बाद घर के लिए रवाना किया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





