HNN/ धर्मशाला
देश ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश के सैकड़ों छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन गए। परंतु उन्हें क्या पता था कि 1 दिन ऐसा भी आएगा जब यहां हर किसी को अपनी जान बचा कर मौके से भागना पड़ेगा। ऐसा कुछ हुआ है यूक्रेन में एमबीबीएस कर रही धर्मशाला की रहने वाली काशिका महाजन के साथ।
यूक्रेन की नेशनल मेडिकल कॉलेज पिरागोव बिनित्सा में एमबीबीएस के चौथे साल की प्रशिक्षु काशिका महाजन को पढ़ाई पूरी होने के 3 माह पहले ही यूक्रेन छोड़कर स्वदेश आना पड़ा। यूक्रेन और रूस के बीच चल रही इस जंग में अब तक कई नागरिक अपनी जान गवां चुके हैं। राज्य के सैकड़ों की संख्या में छात्र वहां फंस गए जिनमें से कुछ वापस लौट चुके हैं जबकि कुछ छात्र अभी भी वहीं फंसे हुए हैं। वहीँ, एमबीबीएस प्रशिक्षु कोशिका महाजन भी किसी तरह अपने घर लौट आई हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
कोशिका महाजन ने बताया कि वह कई किलोमीटर पैदल चलने के बाद यूक्रेन बार्डर एरिया पर पहुंची। यहां भीड़ इतनी थी कि धक्का-मुक्की के चक्कर में कई बार गिर गई और घायल हो गई। जहां ना पीने के लिए पानी था और ना ही खाने को कुछ मिल पाया। जिसके बाद यहां से वह फ्लाइट के जरिए अपने वतन वापस पहुँची। वही बेटी के सकुशल वापस लौटने पर परिजनों ने भी जयराम ठाकुर और मोदी का आभार प्रकट किया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





