हिमाचल की जयराम सरकार आम व्यक्ति की है सरकार- सुखराम चौधरी
HNN / नाहन
नाहन में सुखराम चौधरी ने वीरवार को प्रेसवार्ता को संबोधित किया। जिला सिरमौर के वरिष्ठ भाजपा नेताओं की मौजूदगी में आयोजित इस प्रेस वार्ता में सुखराम चौधरी ने प्रदेश की जयराम सरकार की जमकर सराहना की। सुखराम चौधरी ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार आम आदमी की सरकार है। जयराम सरकार ने ना केवल आम व्यक्ति को बहुत से लाभ दिलाए हैं बल्कि प्रदेश के बहुत से बेरोजगारों को रोजगार भी दिलाया है। सुखराम चौधरी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 25 जनवरी को जयराम सरकार ने ऐतिहासिक घोषणा की है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिसके तहत प्रदेश में 60 यूनिट तक की बिजली जीरो बिल के साथ मिलेगी जबकि 125 यूनिट तक 1 रूपये प्रति यूनिट यानी 55 पैसे की राहत दी गई है। उन्होंने कहा कि जहां पूर्व कांग्रेस सरकार के द्वारा किसानों को दी जाने वाली बिजली 50 पैसे से बढ़ाकर 1रूपये प्रति यूनिट कर दी गई थी उसमें भी जयराम सरकार ने बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बिजली शुल्क 50 पैसे से घटाकर 30 पैसे प्रति यूनिट कर दिया गया है। इस प्रकार प्रदेश में करीब 25 लाख कंजूमर में से 11 लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।
चौधरी सुखराम ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना, मुख्यमंत्री हेल्थ केयर, मुख्यमंत्री सहारा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना सहित दर्जनों योजनाओं की बाबत जानकारी देते हुए जयराम सरकार को 4 वर्ष के दौरान किए गए कार्यों के लिए सबसे बेहतर भी करार दिया। वही ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने करीब 7000 करोड रुपए की बहुत ही महत्वकांक्षी रेणुका बांध परियोजना को स्वीकृत किया है, जिसे जिला सिरमौर को बड़ा लाभ मिलने वाला है।
इस परियोजना के तहत फर्स्ट स्टेज का 40 मेगावाट का प्रोजेक्ट जिला सिरमौर में ही लगेगा और इससे शत प्रतिशत बिजली जिला सिरमौर को ही मिलेगी। कर्मचारी भी हिमाचल प्रदेश के ही रखे जाएंगे। यही नहीं रेणुका डैम के बनने से 60 मेगावाट गिरी पावर हाउस की क्षमता भी बढ़ेगी। इससे भी हिमाचल प्रदेश को करोड़ों रुपए का लाभ होने वाला है। उन्होंने कहा कि रेणुका डैम से क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से विकसित होगा, तो वहीं प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर भी जिला सिरमौर को इसका बड़ा लाभ मिलने वाला है।
बरसों से लंबित पड़े पांवटा साहिब को रेलवे लाइन से जोड़ने के मुद्दे पर पूछे सवाल के जवाब में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि हाल ही में 10 दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रेलवे मंत्री से मुलाकात की है और हिमाचल प्रदेश सहित जगाधरी-पांवटा साहिब रेलवे विस्तार को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है। केंद्र सरकार ने भी इस बात को माना है कि जगाधरी-पांवटा साहिब के माध्यम से हिमाचल को आसानी से जोड़ा का सकता है। लिहाजा इसका सर्वेक्षण हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही दशकों से चला आ रहा पांवटा साहिब रेलवे लाइन का मुद्दा भी सिरे चढ़ेगा। वही ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रदेश की जय राम सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए यह दावा भी किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिला सिरमौर की पांचों सीटों को जीतकर प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में भाजपा पूरी एकजुटता के साथ पांचों सीटों को हासिल करेगी।
निश्चित ही प्रदेश में फिर से एक बार जयराम सरकार बनेगी और विकास को और आगे ले जाएगी। पत्रकार वार्ता में इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं नाहन के विधायक डॉ राजीव बिंदल, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा नेता बलबीर चौहान आदि मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





