लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पांगी में करोड़ों रुपये की 14 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 14 अप्रैल 2025 at 5:13 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

किलाड़ (पांगी)

विकास की नई तस्वीर बनेगा पांगी, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे को मिलेगी मजबूती

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला चम्बा के पांगी क्षेत्र के किलाड़ में करोड़ों रुपये लागत की 14 विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्रवासियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने किलाड़ में 3.75 करोड़ रुपये की लागत से कृषि विभाग के आवासीय कमरों, राजकीय उच्च विद्यालय लुज में 1.5 करोड़ और मिंधल में 1.5 करोड़ रुपये की लागत से अतिरिक्त कमरों, किलाड़ में 2.13 करोड़ रुपये के मार्केट यार्ड, 49.42 लाख रुपये लागत के राज्य विद्युत बोर्ड के नए कार्यालय, 1.99-1.99 करोड़ रुपये की लागत से स्वास्थ्य उप-केन्द्र रेई और हुडान के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।

इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने 20.88 करोड़ रुपये से निर्मित मिनी सचिवालय भवन, 5.62 करोड़ रुपये लागत से आईटीआई भवन, 5.29 करोड़ रुपये से बस स्टैंड, 2.98 करोड़ रुपये की लागत से बस स्टैंड के वैकल्पिक मार्ग और 19.83 करोड़ रुपये से निर्मित नागरिक अस्पताल किलाड़ का लोकार्पण किया।

एटीएम शुभारंभ और पौध रोपण कार्यक्रम भी हुआ आयोजित

मुख्यमंत्री ने किलाड़ में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के एटीएम का शुभारंभ किया। इसके अलावा, लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में पौध रोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया।

पांगी में विकास को मिलेगी नई रफ्तार

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से पांगी क्षेत्र के विकास को नई दिशा और गति मिलेगी। सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश के दूर-दराज के क्षेत्रों तक सुविधाएं पहुंचाई जाएं और लोगों की जीवनशैली में सुधार हो।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]