लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्यमंत्री सुक्खू ने सोलन में मॉडल करियर सेंटर समेत चार विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सोलन जिले के जटोली में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने मॉडल करियर सेंटर, कराधान कार्यालय, एबीसी सेंटर और सोलन वाटिका पार्क का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं से युवाओं को रोजगार, स्वास्थ्य सेवाओं और शहरी सुविधाओं में लाभ मिलेगा।

सोलन

जटोली में 5.32 करोड़ की लागत से बना आधुनिक मॉडल करियर सेंटर
मुख्यमंत्री सुक्खू ने सोलन जिला के जटोली में नवनिर्मित मॉडल करियर सेंटर का उद्घाटन किया। यह केंद्र युवाओं को रोजगार से संबंधित आधुनिक, समयानुकूल और उपयोगी जानकारी प्रदान करेगा। केंद्र में करियर परामर्श, स्किल मैपिंग, इंटरव्यू की तैयारी, तथा सरकारी और निजी क्षेत्रों की रोजगार सूचना उपलब्ध कराई जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कराधान विभाग के कार्यालय भवन का उद्घाटन
मुख्यमंत्री ने 2.27 करोड़ रुपये की लागत से बने आबकारी एवं कराधान विभाग के नए भवन का भी उद्घाटन किया। दो शाखाओं के पुनर्गठन के बाद बने इस भवन में कर्मचारियों के लिए बेहतर कार्य सुविधा और जनता के लिए आरामदायक इंतज़ाम किए गए हैं।

एबीसी सेंटर से आवारा कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण
44.99 लाख की लागत से नगर निगम द्वारा निर्मित एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर (एबीसी) का भी मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया। यह सेंटर आवारा कुत्तों की वैज्ञानिक पद्धति से नसबंदी कर संख्या नियंत्रित करने में सहायक होगा। इसमें अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर और पशु चिकित्सा की सभी आवश्यक सुविधाएं हैं।

सोलन वाटिका पार्क का लोकार्पण और पौधारोपण
मुख्यमंत्री ने 53 लाख रुपये की लागत से निर्मित सोलन वाटिका पार्क का भी उद्घाटन किया, जो शहरी हरियाली और मनोरंजन का केंद्र बनेगा। इस अवसर पर उन्होंने अर्जुन का पौधा भी रोपित किया और जनता को इन परियोजनाओं के लिए बधाई दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]