लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्यमंत्री ने ‘हर दिन सेहत’ अभियान का शुभारंभ किया

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 31 दिसंबर 2024 at 8:00 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / शिमला

आईजीएमसी और सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी निभाएंगे अहम भूमिका

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला स्थित ओकओवर से ‘हर दिन सेहत’ अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश के लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और बीमारियों की रोकथाम की संस्कृति को प्रोत्साहित करना है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस अभियान के तहत आईजीएमसी शिमला और सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थी विभिन्न स्थानों पर हेल्थ टॉक्स आयोजित करेंगे। ये कार्यक्रम आईजीएमसी शिमला के वार्डों, ओपीडी और शिमला नगर निगम क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर होंगे। इन हेल्थ टॉक्स के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य न केवल बीमारियों की रोकथाम और सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाना है, बल्कि सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का अधिक प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करना भी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक दीर्घकालिक पहल है, जो स्वास्थ्य जागरूकता को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने और हिमाचल प्रदेश को स्वस्थ और जागरूक समाज में परिवर्तित करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम साबित होगी।

इस अवसर पर इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल राव सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841