नग्गर में तहसील और जल शक्ति उपमंडल तथा कराड़सू में पटवार वृत्त खोलने की करी घोषणा
HNN / मनाली
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज हरिपुर में विधानसभा क्षेत्र मनाली के लिए लगभग 202.14 करोड़ रुपये की 21 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने नग्गर में तहसील और जल शक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय खोलने, डिग्री कॉलेज हरिपुर में सभागार के निर्माण तथा कराड़सू में नया पटवार वृत्त बनाने की घोषणा भी की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मुख्यमंत्री ने पचैहलेहा-नेरी-कैथी कुकड़ी सड़क पर गलैन नाला के ऊपर 1.58 करोड़ रुपये से निर्मित 30.48 मीटर लम्बे पुल, मनालसू पुल से पलचान सड़क पर शनाग नाले पर 2.09 करोड़ रुपये से 33.50 मीटर लम्बे स्पैन पुल, 19.71 करोड़ रुपये से राइसन-शिरड़-शैलिहर सड़क के सुधारीकरण एवं उन्नयन, पतलीकूहल में 7.35 करोड़ रुपये से निर्मित 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नागरिक अस्पताल मनाली के लिए 4 करोड़ रुपये से निर्मित अतिरिक्त आवासीय भवन, मनाली शहर के लिए 15.04 करोड़ रुपये से जलापूर्ति योजना के संवर्द्धन, मनाली तहसील कें पनगां गांव के समूह के लिए 7.54 करोड़ रुपये से जलापूर्ति योजना के संवर्द्धन, 1.06 करोड़ रुपये से नेचर पार्क गुलाबा का लोकार्पण किया।
उन्होंने 3.98 करोड़ रुपये से निर्मित किसान भवन मनाली, मनाली में उप सब्जी मंडी चौरीबिहाल में 1.08 करोड़ रुपये से ग्रेडिंग पैकिंग हाउस तथा पोटेटो ग्रेडिंग मशीन, मनाली में उप सब्जी मंडी चौरीबिहाल में 1.20 करोड़ रुपये से कंक्रीट इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक, सब्जी मंडी बंदरोल में 12.32 करोड़ रुपये के खण्ड 1 व 2, पतलीकूहल मंे 30 लाख रुपये से निर्मित मुख्यमंत्री लोक भवन और मनाली में 57.65 करोड़ रुपये से 100 बिस्तरों वाले नागरिक अस्पताल मनाली व कर्मचारी आवास का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने सब्जी मंडी बंदरोल के समीप ब्यास नदी पर 8 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले 70 मीटर स्पैन पुल, कटराईं में हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के 4.20 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले 33 केवी विद्युत उपकेंद्र रायसन, आईबैक्स चौक मनाली में हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के 17.85 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले 33 केवी विद्युत उपकेंद्र, मनाली के चौरीबिहाल में उप सब्जी मंडी मंे 3.95 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले कन्वेनशन सेंटर, पतलीकूहल में 9.25 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली उप सब्जी मंडी, 19 करोड़ रुपये से बस पार्किंग यार्ड मनाली का जीर्णोद्धार व सुधारीकरण और कलाथ में 4.99 करोड़ रुपये से मानसिक मंदता ग्रस्त महिलाओं के लिए आवास (होम फॉर एडल्ट एमआर फीमेल) का शिलान्यास किया।
शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्यों का स्वागत किया। उन्होंने क्षेत्र के लिए 202 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं समर्पित करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गत पांच वर्षों के दौरान मनाली विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि जगतसुख में संस्कृत कॉलेज स्थापित किया गया है, जो संस्कृत विषय में करियर बनाने वाले विद्यार्थियों के लिए सुविधा प्रदान करने में मददगार साबित होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





