बिलासपुर जिले में 13 विकास परियोजनाओं का शुभारंभ
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज अपने जिला बिलासपुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में 127.09 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 13 विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
नवनिर्मित परियोजनाओं का लोकार्पण
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मुख्यमंत्री ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें शामिल हैं:
लोक निर्माण विभाग का विश्राम गृह, नमहोल (लागत 2.54 करोड़ रुपये)
डोलरा से बाग मेहला संपर्क मार्ग का मैटलिंग और टारिंग कार्य (लागत 3.69 करोड़ रुपये)
गोहरी से सयार संपर्क मार्ग (लागत 2.85 करोड़ रुपये)
गलवा से चलैला संपर्क मार्ग (लागत 4.92 करोड़ रुपये)
दियोठ लग घाट जामली सड़क का स्तरोन्नयन कार्य (लागत 5.25 करोड़ रुपये)
जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत नकराना और आसपास की बस्तियों के लिए 3.01 करोड़ रुपये की लागत से बनी उठाऊ पेयजल परियोजना
स्वारघाट के लिए 49 लाख रुपये की लागत से निर्मित पशु चिकित्सालय
श्री नैना देवी जी बस अड्डे में 3 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आगमन हॉल
विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने अपने दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया, जिनमें शामिल हैं:
राजकीय महाविद्यालय जुखाला में 8.96 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम
79.25 करोड़ रुपये की लागत से नवगांव बैरी सड़क के सुधारीकरण एवं स्तरोन्नयन कार्य
3.10 करोड़ रुपये की लागत से श्री नैना देवी सीवरेज परियोजना का स्तरोन्नयन
5.43 करोड़ रुपये की लागत से तहसील सदर के मलोथी समोग में उठाऊ सिंचाई परियोजना का पुनर्निर्माण
4.60 करोड़ रुपये की लागत से श्री नैना देवी जी तहसील के माजरी में बहाव सिंचाई परियोजना का सुधारीकरण
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में 127.09 करोड़ रुपये की लागत से 13 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें सड़क निर्माण, पेयजल और सिंचाई परियोजनाएं, बस अड्डे का विकास, पशु चिकित्सालय और शैक्षिक सुविधाओं का विस्तार शामिल है। ये परियोजनाएं क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने में मदद करेंगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group