लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कल आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर का करेंगे लोकार्पण

PRIYANKA THAKUR | 30 सितंबर 2022 at 2:05 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हरिपुर कॉलेज में विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित

HNN / कुल्लू

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कल पहली अक्तूबर को प्रातः 10 बजे मनाली विधानसभा के अंतर्गत बड़ाग्रां स्थित 45 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आर्ट एवं क्रॉफ्ट सेंटर का लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने राजकीय डिग्री कॉलेज हरिपुर में मुख्यमंत्री के दौरे के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रातः 11 बजे हरिपुर कॉलेज परिसर में प्रगतिशील हिमाचल, स्थापना के 75 वर्ष पर एक भव्य समारोह की अध्यक्षता करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

समारोह में विधानसभा क्षेत्र के 15 हजार के करीब लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इनमें सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। गोविंद ठाकुर ने एक-एक अधिकारी से उनके विभाग से संबंधित योजनाओं से लाभन्वित हो रहे लोगों को समारोह स्थल तक लाने के बारे में चर्चा की। परियोजना अधिकारी डीआरडीए जयवंती ठाकुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की समस्त महिला मण्डलों, स्वयं सेवी संगठनों को कार्यक्रम में आने के लिये न्यौता दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुल 100 बसों की मांग की गई है।

जिला कल्याण अधिकारी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा बाल विकास विभाग की परियोजना के लाभार्थियों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता ने कहा कि शून्य बिजली बिल उपभोक्ता इस समारोह में आने के लिये काफी उत्साहित हैं और सभी को सहर्ष आमंत्रित किया गया है। इसी प्रकार लोक निर्माण व जल शक्ति विभागों के अधिशाषी अभियंताओं ने भी अपने-अपने विभाग से लाभान्वित हुए लोगों को समारोह में आने के लिये आग्रह किया है।

जिला में निःशुल्क चिकित्सा उपचार पर 35 करोड़ खर्च
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंन्द्र शर्मा ने मंत्री को अवगत करवाया कि जिला में आयुष्मान भारत तथा हिमकेयर योजना के तहत कुल 35 करोड़ की राशि निःशुल्क उपचार पर व्यय की गई है। इसी प्रकार सहारा योजना के तहत 1700 लाभार्थियों को हर महीने 3000 रुपये की दर से सहायता राशि प्रदान की जा रही है और इसपर 4 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं। उन्होंने कहा कि हिमकेयर व आयुष्मान भारत योजना के सभी लाभार्थियों तक आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से पहुंच को सुनिश्चित बनाया गया है और करीब 2500 लाभार्थियों के समारोह में आने की उम्मीद है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]