लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद डांडी पुर गांव को नहीं मिली सड़क

SAPNA THAKUR | 25 जनवरी 2022 at 2:17 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देवनी पंचायत का डांडी पुर गांव जिला व प्रदेश के अन्य हिस्सों से कट गया है। हाल ही में हुई बारिशों के चलते गांव तक जाने वाली कच्ची सड़क पूरी तरह से बंद हो चुकी है। यही नहीं कच्ची सड़क में बड़ी-बड़ी खदाने और खाईयां खुद गई है। जिसके चलते गांव के करीब 70 से अधिक परिवार जिला के मुख्य हिस्से से कट गए हैं। हैरानी की बात तो यह है कि इस गांव की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक डॉ. राजीव बिंदल के द्वारा भी गांव वालों को बेहतर सड़क बनाने का आश्वासन दिया गया था।

साथ ही गांव के वार्ड मेंबर नासिर खान व पूर्व प्रधान जगमाल सिंह राणा का कहना है कि सड़क को पक्का करने की बाबत मुख्यमंत्री से 16 बार गुहार लगाई जा चुकी है। तो वही ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य सलाहकार नसीम मोहम्मद दीदान का कहना है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सड़क के निर्माण और पक्का करने के लिए 16 बार आदेश दिए जा चुके हैं। लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन सड़क निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री के आदेशों को भी ठेंगा दिखा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मंगलवार को गांव के लोगों का गुस्सा सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर निकला। स्थानीय लोगों में शामिल इमरान खान, आशिक मोहम्मद बकीला, सबीना आदि का कहना है कि बरसातों में यह सड़क पूरी तरह से बंद हो जाती है। जिसके कारण मरीजों को चारपाई पर उठाकर डेढ़ किलो मीटर से भी ज्यादा दूर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है। शेर मोहम्मद, शहजाद खान, नासिर आदि का कहना है कि उनके गांव के लोगों ने भाजपा में आस्था जताते हुए पार्टी भी ज्वाइन करी थी।

बावजूद इसके गांव की यह सड़क स्थानीय लोगों के जीवन का सबसे बड़ा अभिशाप बन गई है। नसीम मोहम्मद का कहना है कि इस सड़क को पक्का किए जाने को लेकर एक करोड़ 14 लाख की डीपीआर भी तैयार हो चुकी है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि यह डीपीआर लंबे अरसे से उपायुक्त के कार्यालय में स्वीकृति के लिए लंबित पड़ी है। उन्होंने कहा कि गांव में इस सड़क के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और बच्चों को उठानी पड़ती है।

जिला मुख्यालय के बिल्कुल साथ लगते इस गांव में मात्र डेढ़ किलोमीटर की सड़क बना पाने में सरकार नाकाम साबित रही है। बड़ी बात तो यह है कि इस सड़क में कहीं पर भी कोई पेड़ नहीं है बावजूद इसके यह सड़क आज भी अपने दिन फिरने का इंतजार कर रही है। स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस सड़क को पक्का किया जाए। लोगों ने यह भी कहा कि अगर इस सड़क को जल्द पक्का ना किया गया तो वह सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेंगे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें