HNN/ नाहन
सिरमौर जिला के हरिपुरधार स्थित मां भंगायणी मंदिर परिसर में रविवार (11 जुलाई) को हरिपुरधार उपतहसील के अंतर्गत आने वाले गांवों के भाट-ब्राह्मणों की एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें महल क्षेत्र के सैकड़ों भाट्ट-ब्राह्मण भाग लेंगे।
संगड़ाह विकास खंड की भाट-ब्राह्मण समिति के अध्यक्ष हरिंदर शर्मा और हाटी समिति के फाउंडर मेंबर एवं भाट ब्राह्मण कल्याण समिति के मुख्य सलाहकार मेलाराम शर्मा ने बताया कि सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र की अन्य तहसीलों की तर्ज पर हरिपुरधार उपतहसील के भाट-ब्राह्मणों की इकाई का गठन किया जाएगा और क्षेत्र में भाट-ब्राह्मण समुदाय को अनुसूचित जनजाति का लाभ दिलाने के लिए आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उन्होंने कहा कि गिरिपार क्षेत्र की पंजीकृत भाट ब्राह्मण कल्याण समिति ने पहले ही हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में हाटी समुदाय के पक्ष में स्वयं को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने के लिए याचिका दायर कर दी है, जिसकी सुनवाई 20 अगस्त को होनी है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों द्वारा भाट-ब्राह्मणों को आरक्षण और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लाभ के बारे में गुमराह किया जा रहा है, उन्हें भी इस बैठक में सारी स्थिति स्पष्ट करके जागरूक किया जाएगा। ताकि भ्रमित करने वाली ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। अध्यक्ष हरिंदर शर्मा ने महल क्षेत्र के अधिक से अधिक गांवों से भाट ब्राह्मणों को इस बैठक में भाग लेने का आग्रह किया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





