मनाली में सोलाांग नाला से अटल टनल तक अब से कुछ देर पहले 1000 से ज्यादा गाड़ियां फंस गईं. विंटर कार्निवाल देखने के लिए बहुत सारे लोग गए. इस बाीच वहां बर्फबारी भी हो रही है. जाम इतना लंबा लगा कि सैकडों गाडियां फंस गईं.
मौसम ने डाला खलल
सोमवार को सुबह से ही खराब मौसम ने मनाली और आसपास के इलाकों में दस्तक दी। दोपहर के बाद अटल टनल और धुंधी इलाके में बर्फबारी शुरू हो गई, जिससे पर्यटकों की मुश्किलें बढ़ गईं। शाम होते-होते बर्फबारी तेज हो गई, जिससे पुलिस को सोलंगनाला से आगे वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी।
बर्फ में फिसलने लगे वाहन
लाहौल से लौट रहे पर्यटकों की गाड़ियां अटल टनल के साउथ पोर्टल और धुंधी इलाके में जमी बर्फ के कारण फिसलने लगीं। इस दौरान वाहन आपस में टकराने का खतरा बढ़ गया। हालात यह हो गए कि अटल टनल के साउथ पोर्टल से नॉर्थ पोर्टल तक करीब 1000 से अधिक वाहन फंस गए।
पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन
मनाली पुलिस ने तुरंत स्थिति संभालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बर्फबारी के बावजूद पुलिस जवानों ने एक-एक कर वाहनों को निकालने की प्रक्रिया शुरू की। धुंधी पुल से सोलंगनाला की ओर सैकड़ों वाहन सुरक्षित भेज दिए गए हैं। हालांकि, साउथ पोर्टल और धुंधी के बीच कई वाहन अब भी फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास जारी है।
डीएसपी का बयान
डीएसपी मनाली, केडी शर्मा ने बताया कि बर्फबारी अब भी जारी है, लेकिन पुलिस और अन्य राहतकर्मी पर्यटकों को सुरक्षित निकालने में जुटे हैं। उनके अनुसार, सोलंगनाला तक एक हजार से अधिक वाहन फंसे हुए हैं और सभी को धीरे-धीरे मनाली की ओर भेजा जा रहा है।
सावधानी और सुझाव
पर्यटकों को खराब मौसम में सफर करने से बचने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे सुरक्षा उपाय अपनाना अनिवार्य है।
निष्कर्ष:
अटल टनल और धुंधी में बर्फबारी ने हालात गंभीर बना दिए हैं। पुलिस और स्थानीय प्रशासन का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। पर्यटकों से अपील है कि वे अनावश्यक जोखिम न लें और मौसम के अनुसार योजना बनाएं।