लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मंडी में 75 स्कूलों में नए JBT अध्यापक पढ़ाएंगे नौनिहालों को

PARUL | 30 अगस्त 2024 at 2:49 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/मंडी।

जनपद में बिना शिक्षक चल रही 75 प्राथमिक पाठशालाओं में शिक्षा ग्रहण कर रहे नौनिहालों को अब जल्द ही नए जेबीटी अध्यापक पढ़ाएंगे। शिक्षा विभाग ने मंडी जिला में बैचवाइज आधार पर 243 नए जेबीटी अध्यापकों की नियुक्ति की है। एक सप्ताह के भीतर यह जेबीटी अध्यापक अपनी सभी औपचारिकताएं पूरी करने के उपरांत ज्वाइनिंग करेंगे। जिसके बाद इन नए अध्यापकों की डाइट मंडी (DIET Mandi) में 15 दिन की टीचिंग ट्रेनिंग होंगी।

मौजूदा समय में मंडी के 25 शिक्षा खंडों में विभाग के द्वारा 1661 प्राइमरी स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। इनमें से 700 स्कूलों में एक ही अध्यापक व 75 स्कूलों में एक भी अध्यापक कार्यरत नहीं था। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी विजय कुमार ने बताया कि नई नियुक्तियां होने के बाद विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से जिला के सभी स्कूलों में अब कम से कम एक अध्यापक की नियुक्ति होगी। वहीं जिन प्राथमिक पाठशालाओं में विद्यार्थियों की संख्या 20 से अधिक है वहां पर दो अध्यापकों की नियुक्ति होगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

वहीं शिक्षा उपनिदेशक ने बताया कि इसके अलावा अन्य माध्यमों से भी आने वाले समय में जिला में 500 के करीब और पद भरे जाएंगे। जिसमें कमीशन के माध्यम से 304, स्पोर्ट्स सेल से 25, विकलांग सेल से 37, वार्डस ऑफ एक्स सर्विसमैन सेल से 28, हमीरपुर वार्डस ऑफ एक्स सर्विसमैन सेल के माध्यम से 84 पद शामिल हैं। वार्ड ऑफ एक्स सर्विसमैन सेल के 28 पद मंडी जिला में दो-तीन माह के भीतर भर दिए जाएंगे। जिससे आने वाले समय में मंडी जिला के प्राइमरी स्कूलों में अध्यापकों की कमी नहीं खलेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]