मुख्यमंत्री के निर्देश पर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, एचआरटीसी की बसों से छात्रों को परिजनों तक पहुँचाया गया
मंडी
मुख्यमंत्री के निर्देश पर चला त्वरित राहत और बचाव कार्य
मंडी जिले में भारी बारिश के चलते आई आपात स्थिति में उद्यानिकी एवं वानिकी कॉलेज, थुनाग के 92 विद्यार्थी और उनके शिक्षक बाढ़ जैसी स्थिति में फंस गए थे। मार्ग बंद होने और यातायात साधनों के बाधित होने के कारण वे बाहर नहीं निकल पा रहे थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने तत्काल जिला प्रशासन को राहत और बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
प्रशासन और आपदा प्रबंधन ने निभाई अहम भूमिका
मुख्यमंत्री के निर्देश मिलते ही प्रशासन, पुलिस, आपदा प्रबंधन और संबंधित विभागों ने समन्वित कार्रवाई की। सभी विभागों की त्वरित प्रतिक्रिया के चलते सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन संभव हो सका। छात्रों को सुरक्षित निकालकर उनके परिजनों तक पहुँचाया गया, जिससे सभी के चेहरों पर राहत की मुस्कान लौट आई।
एचआरटीसी बसों से छात्रों को पहुँचाया गया घर
एचआरटीसी की तीन बसों के माध्यम से सभी 92 विद्यार्थियों को सकुशल उनके गंतव्यों तक पहुँचाया गया। राहत कार्य में शामिल अधिकारी और कर्मचारी लगातार स्थिति पर निगरानी बनाए हुए थे।
मुख्यमंत्री ने जताया आभार
मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन दल, परिवहन विभाग और अन्य सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सभी की तत्परता और मानवीय संवेदना ने इस संकट को सुरक्षित तरीके से संभालने में अहम योगदान दिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





