नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बस में सवार व्यक्ति से चरस बरामद की है। आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
मंडी
नाकाबंदी के दौरान बस की गई चेक
नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सदर पुलिस मंडी ने मंगलवार देर रात मंडी–कुल्लू–भुंतर–पंडोह रूट पर नाकाबंदी के दौरान एक निजी बस को जांच के लिए रोका। बस की तलाशी के दौरान पुलिस को एक यात्री की गतिविधियां संदिग्ध लगीं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
818 ग्राम चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार
तलाशी के दौरान बस में सवार गुरबल जीत सिंह उर्फ गौरव निवासी तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा के कब्जे से 818 ग्राम चरस बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही हिरासत में लेकर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया आरोपी
बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से चरस की खरीद-फरोख्त से जुड़े नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है।
सप्लाई चेन की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक मंडी ने बताया कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी चरस कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। नशे के कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





