HNN/मंडी
मंडी जिला मुख्यालय में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी), सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज) और राष्ट्रीय नौसेना अकादमी की परीक्षाएं पारदर्शिता और पुख्ता सुरक्षा इंतजामों के बीच सम्पन्न हुईं। इन परीक्षाओं के लिए मंडी में कुल सात परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
सीडीएस की परीक्षा के लिए दो प्रमुख केंद्र वल्लभ राजकीय महाविद्यालय के उप-केंद्र 01 और उप-केंद्र 02 थे। वहीं, एनडीए और एनए की परीक्षाएं राजकीय विजय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल भंगरोटू और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनैड़ में आयोजित की गईं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने बताया कि परीक्षा के दौरान यूपीएससी की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया गया। एसडीएम मंडी सदर ओमकांत ठाकुर ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई थी और किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक या राजनीतिक गतिविधियों पर प्रतिबंध था। इन कड़े सुरक्षा इंतजामों और पारदर्शिता के कारण परीक्षाओं का संचालन सुचारू रूप से हुआ और परीक्षार्थियों को शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा देने का अवसर मिला।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





