जुलाई माह की भारी बारिश और भूस्खलनों से मंडी जिले में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्र सरकार की सात सदस्यीय टीम शुक्रवार को धर्मपुर पहुंची। टीम ने क्षेत्र के विभिन्न प्रभावित स्थलों का दौरा किया और नुकसान का आकलन किया। शनिवार को यह दल थुनाग, जंजैहली और करसोग क्षेत्रों में सर्वे करेगा।
मंडी / धर्मपुर
स्याठी, कांडापतन और कॉलेज रोड समेत कई जगहों का दौरा
केंद्रीय टीम ने धर्मपुर के स्याठी गांव, कांडापतन की क्षतिग्रस्त पेयजल योजना, धर्मपुर कॉलेज के पास टूटी सड़क, 33 केवी पावर प्लांट सहित अन्य प्रभावित स्थलों का निरीक्षण किया। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने टीम को अब तक किए गए राहत व पुनर्वास कार्यों की जानकारी दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विधायक चंद्रशेखर ने रखी क्षेत्र की पीड़ा
ध्वाली किसान भवन में स्थानीय विधायक चंद्रशेखर ने केंद्रीय अधिकारियों से क्षेत्र में हुए व्यापक नुकसान को लेकर चर्चा की और सहायता की मांग रखी। उन्होंने आपदा के प्रभाव और लोगों की जरूरतों से दल को अवगत कराया।
विभिन्न मंत्रालयों से जुड़े अधिकारी शामिल
केंद्रीय दल में गृह मंत्रालय, वित्त, जल शक्ति, ऊर्जा, सड़क परिवहन, ग्रामीण विकास और कृषि मंत्रालय से आए वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। दल में जी. पार्थसारथी, कंदर्प वी. पटेल, वसीम अशरफ, करन सरीन, ए.के. कुशवाहा, दीप शेखर सिंघल और डॉ. विक्रांत सिंह शामिल हैं।
आज करसोग और जंजैहली क्षेत्रों का होगा दौरा
टीम शनिवार को थुनाग, जंजैहली और करसोग में बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान का मूल्यांकन करेगी। इन इलाकों में भारी तबाही की खबरें हैं, और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी टीम के साथ मौजूद रहेंगे।
अब उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय रिपोर्ट के आधार पर मंडी को विशेष राहत पैकेज मिल सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group