लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मंडी जिला में नीट परीक्षा का आयोजन 7 केंद्रों पर : उपायुक्त

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

मंडी

उम्मीदवार समय पर पहुंचें, मोबाइल और गैजेट्स परीक्षा केंद्र में पूरी तरह वर्जित

मंडी जिला में 4 मई, 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के लिए जिला प्रशासन द्वारा सात परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने यह जानकारी देते हुए सभी परीक्षार्थियों से समय पर केंद्रों पर पहुंचने की अपील की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मंडी और सुंदरनगर में कुल 7 परीक्षा केंद्र स्थापित

उपायुक्त ने बताया कि मंडी शहर में चार परीक्षा केंद्र — राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी, राजकीय विजय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (ब्वायज) मंडी तथा कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी में बनाए गए हैं। वहीं सुंदरनगर में राजकीय बहुप्राविधिक संस्थान, राजकीय ब्वायज वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला एवं कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला को परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया गया है।

परीक्षा से एक घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य, देरी पर नहीं मिलेगा प्रवेश

परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की जाएगी, और परीक्षार्थियों को परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पूर्व यानि दोपहर 1 बजे तक केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। दोपहर 1:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

गैजेट्स, खाद्य सामग्री और पानी की बोतल पर पूर्ण प्रतिबंध

उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच, पर्स, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, खाने-पीने का सामान और पानी की बोतलें प्रतिबंधित रहेंगी। परीक्षार्थियों को केवल एडमिट कार्ड, एक वैध पहचान पत्र और स्वयं सत्यापित पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा।

उपायुक्त ने दी शुभकामनाएं

अपूर्व देवगन ने सभी छात्रों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी से परीक्षा नियमों का पालन करने का आह्वान भी किया।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]