लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भावना को मिस और नवनीत सिंह को चुना मिस्टर फेयरवेल

PARUL | 10 अप्रैल 2024 at 12:03 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बीसीए बैच 2021-24 के लिए विदाई समारोह सायोनारा 2024 का हुआ आयोजन

HNN/कालाअंब

जिला सिरमौर के कालाअंब स्थित हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर साइंस ने बीसीए बैच 2021-24 के लिए विदाई समारोह “सायोनारा 2024” का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत ढोल के साथ वरिष्ठ छात्रों के स्वागत और दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। इसके बाद विभागाध्यक्ष का संबोधन हुआ। उन्होंने बच्चों को प्रेरित किया। फिर जूनियर छात्रों ने नृत्य की प्रस्तुति दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इससे छात्रों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाला माहौल बना दिया। साथ ही वरिष्ठजनों व शिक्षकों द्वारा खेले गए विभिन्न खेलों से वातावरण हर्षोल्लास से भर गया। सभी सीनियर विद्यार्थियों ने मनमोहक रैंप वॉक और सवालों के जवाब देकर समारोह को यादगार बनाया। बच्चों ने अपनी व्यक्तिगत प्रतिभा का भी बखूबी प्रदर्शन किया।

इस दौरान मिस भावना को मिस और नवनीत सिंह को मिस्टर फेयरवेल चुना गया। इसके साथ-साथ अजय और सूमा को मिस्टर टैलेंटेड और मिस टैलेंटेड, सिद्धार्थ को मिस्टर ऑलराउंडर और भावना को मिस ऑल राउंडर का खिताब मिला। समारोह के बीच एक-दूसरे को टाइटल्स भी दिए गए। इस मौके पर संस्थान के प्रबंधन वर्ग के साथ-साथ स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]