HNN/शिमला
हिमाचल प्रदेश में लोक सेवा आयोग के द्वारा प्रदेशभर में हो रही भारी बारिश को ध्यान में रखते हुए एक निर्णय लिया गया है। जिसमें 24 अगस्त तक होने वाली प्रस्तावित परीक्षाओं और साक्षात्कार को स्थगित करने का फैसला लिया है।
हिमाचल प्रदेश में न्यायिक सेवा(एचजेएस)की मेन्स की परीक्षा 19-24 अगस्त के बीच कराई जानी थी लेकिन बारिश के इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया। इसके अलावा प्रदेश में होने वाले डेंटल मेडिकल ऑफिसर और आईपीएच में सहायक इंजीनियर की परीक्षा 20 अगस्त को निर्धारित की गई थी लेकिन बारिश के कारण उसे भी स्थगित कर दिया गया है। आयोग के द्वारा आचार्य (ज्योतिष) की 23 अगस्त को होने वाली प्रस्तावित परीक्षा को भी स्थगित करने का निर्णय लिया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
साथ ही भरी बारिश के चलते आयुर्वैदिक मेडिकल ऑफिसर और बॉटनी विषय में सहायक प्रोफेसर की परीक्षा को 21 अगस्त को आयोजित की गई थी लेकिन इस प्रस्तावित साक्षात्कार को भी स्थगितकर दिया गया हैं। यह जानकारी आयोग के सचिव डी.के रतन ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं व साक्षात्कार को लेकर अगली तिथि अलग से जारी की जाएगी। डी.के रतन का कहना है कि प्रदेश में बारिश के चलते आयोग के द्वारा यह निर्णय लिए गए है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group