उद्योग बंद होने से प्रतिदिन हो रहा करीब इतने करोड़ का नुक्सान…..
HNN/ कालाअंब
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश जमकर अपना कहर बरपा रही है। भारी बारिश होने से जगह-जगह भूस्खलन का सिलसिला जारी है जिससे कि सभी मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़े हुए हैं। भारी बारिश के चलते कई उद्योगपतियों को भी काफी नुक्सान हो रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बता दें भारी बारिश से सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) और सिरमौर जिले के कालाअंब में सभी उद्योग बंद है, जिससे प्रतिदिन करीब 500 करोड़ का नुक्सान हो रहा है। तीन दिन से बिजली और सड़कें बंद होने और कामगारों के नहीं पहुंच पाने से उद्योग कारोबार पूरी तरह ठप पड़ गया है।
बीबीएन उद्योग संघ ने मंगलवार को आपात बैठक की, जिसमें संघ अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बारिश ने बीबीएन क्षेत्र को अस्त-व्यस्त कर दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-105 पर हरियाणा भाग में मंड़ावाला, चरणिया और बालद पुल के क्षतिग्रस्त होने से बद्दी और नालागढ़ जाने वाली सभी सड़कें कट गई हैं।
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में अधिकांश लघु और मझौले उद्योगों ने बिजली बहाल होने तक कामगारों को अवकाश दे दिया है। सिरमौर जिले में भारी बारिश के कारण औद्योगिक उत्पादन प्रभावित हुआ है। आर्थिक रूप से कमजोर उद्योगों में उत्पादन ठप होकर रह गया। मैनथापल, ओगली, मोगीनंद, ढाकावाला आदि क्षेत्रों में फार्मा उद्योग हैं।
इसके साथ-साथ होम एप्लांसेज, नॉन वूवेन, कांच उद्योग, कास्मेटिक के दो दर्जन के करीब छोटे-बड़े उद्योग चल रहे हैं। इन उद्योगों में तीन दिन से बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाई है। कालाअंब क्षेत्र खैरी, जोहड़ों, भंडारीवाला, मीरपुर कोटला, नागल सकैती, खाराखारी आदि क्षेत्रों में बिजली गुल होने से उद्यमी परेशान हैं।
लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष संजय सिंगला, मनोज गर्ग, रमेश गोयल और निखिल आदि ने बताया कि बारिश से उद्योग जगत को करोड़ों का नुक्सान पहुंचा है। उद्योग बंद होने से देश की सबसे बड़ी ट्रक यूनियन नालागढ़ के ट्रक खड़े हो गए हैं। यहां से 4000 ट्रक प्रति दिन बाहरी राज्यों के लिए रवाना होते थे लेकिन मौसम की वजह से अब खड़े हैं।
ट्रक यूनियन को रोजाना एक करोड़ रुपए का घाटा हो रहा है।राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंड़वाला, चरनिया के पुल टूटने और बद्दी के पुल से बड़े वाहनों पर रोक लगने से यहां से पिंजौर की ओर कोई भी ट्रक नहीं जा रहा। नालागढ़-भरतगढ़ मार्ग पर दभोटा के समीप पुल में दरारें आने से वह भी बंद है। मंगलवार को एकमात्र रास्ता नालागढ़-ढेरोंवाल चालू रहा, जिसमें कुछ ही ट्रक निकले।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




