लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

भारतीय खाद्य निगम की अंतर-क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन्न, पंजाब और हरियाणा ने मारी बाजी

Shailesh Saini | 8 नवंबर 2025 at 8:29 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल नाऊ न्यूज़ धर्मशाला:

भारतीय खाद्य निगम (FCI) हिमाचल प्रदेश क्षेत्र के तत्वावधान में धर्मशाला में एक अंतर-क्षेत्रीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देश के उत्तरी क्षेत्र के सभी प्रदेशों से कुल 9 टीमों (दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश एवं आंचलिक कार्यालय) ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

निगम के आंचलिक कार्यालय में पदस्थ खेल प्रोत्साहन समिति (ZSPC) के महाप्रबंधक जॉर्ज कुरियाकोस के मार्गदर्शन तथा हिमाचल प्रदेश क्षेत्र के महाप्रबंधक के.के. दास कुशल के निर्देशन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस अवसर पर महाप्रबंधक राजभाषा संदीप कुमार पाण्डेय एवं महाप्रबंधक पंजाब क्षेत्र बी. श्रीनिवासन (आई.ए.एस.) की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य कार्यक्रम संयोजक अमीर चंद (मंडल प्रबंधक, धर्मशाला) ने सभी अतिथियों का सम्मान करके किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत कुल चार श्रेणियों (गायन, समूह नृत्य, नाटक तथा वाद्य यंत्र वादन) में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्र के खाद्य सुरक्षा प्रहरी अर्थात भारतीय खाद्य निगम के बहुप्रतिभा संपन्न कर्मचारियों ने अपनी मनमोहक कला का प्रदर्शन कर सभी दर्शकों का हृदय जीत लिया।

प्रतियोगिता परिणामों के अनुसार, पंजाब क्षेत्र ने नाटक में, हरियाणा क्षेत्र ने वाद्य यंत्र वादन में, उत्तराखंड ने गायन में, तथा राजस्थान क्षेत्र ने समूह नृत्य में प्रथम स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम में जहां अंतर्राष्ट्रीय हॉकी अंपायर और ZSPC प्रबंधक परनाम सिंह को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया, वहीं भारतीय खाद्य निगम प्रबंधक एवं ‘गुलाबो सिताबो’, ‘सत्यमेव जयते’ तथा ‘लाल रंग’ जैसी फिल्मों में अभिनेता और सह-निर्देशक के रूप में काम कर चुके रेहान किदवई को निगम को दी गई उनकी सेवाओं के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन उपमहाप्रबंधक हिमाचल प्रदेश रोहित लसपाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दे कर किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]