वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विद्यार्थियों ने वर्षभर की उपलब्धियों का शानदार प्रदर्शन किया और मुख्य अतिथि स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम से पहले उन्होंने लोहाली पुल के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी और भटियात क्षेत्र में तेज़ी से आगे बढ़ रहे विकास कार्यों की जानकारी दी । स्पीकर ने कहा कि भटियात की 12 सड़कों पर 109 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे और सड़क कनेक्टिविटी को प्राथमिकता देकर गांवों तक बेहतर सुविधाएँ पहुंचाई जाएंगी।
चंबा (चुवाड़ी)
वार्षिक समारोह में मेधावी विद्यार्थियों को मिला सम्मान
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खरगट में आयोजित समारोह में स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि निरंतर परिश्रम और सकारात्मक सोच से विद्यार्थी जीवन में नई ऊँचाइयाँ हासिल कर सकते हैं। उन्होंने विद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 21 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।
लोहाली पुल की आधारशिला रखी, समयबद्ध कार्य के निर्देश
समारोह से पहले स्पीकर पठानिया ने 42 लाख रुपये की लागत से बनने वाले लोहाली पुल की आधारशिला रखी। उन्होंने अधिकारियों को पुल कार्य को तय समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि स्थानीय लोगों को बेहतर मार्ग सुविधा उपलब्ध हो सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
भटियात की 12 सड़कों के लिए 109 करोड़ की स्वीकृति
स्पीकर ने बताया कि पीएमजीएसवाई-4 के तहत भटियात क्षेत्र में 12 सड़कों के लिए 109 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुविधा से वंचित 120 गाँवों के लिए भी एफआरए के तहत प्रस्ताव तैयार किए गए हैं, जिन पर जल्द काम शुरू होगा।
जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन पर विशेष जोर
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि बदलती जलवायु के प्रभावों को देखते हुए अब सड़क निर्माण सहित अन्य परियोजनाओं को आपदा प्रबंधन की दृष्टि से योजनाबद्ध करना अनिवार्य हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से जनहित में सड़क निर्माण हेतु निजी भूमि उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।
विद्यालय को परीक्षा भवन और मंच निर्माण का आश्वासन
विद्यालय प्रबंधन की मांग पर उन्होंने परीक्षा भवन और मंच निर्माण के लिए प्राक्कलन के आधार पर धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। समारोह में विद्यार्थियों ने हिंदी, पंजाबी और हिमाचली लोक संस्कृति पर आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





