भारतीय फ़िल्म जगत् ने आज एक महानायक और एक दिग्गज कलाकार खो दिया है।
सुप्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर से फिल्म जगत और देशभर में शोक की लहर है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने उनके निधन को भारतीय सिनेमा की अपूरणीय क्षति बताया और परिवार तथा प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। सीएम ने कहा कि धर्मेंद्र न सिर्फ परदे के नायक थे, बल्कि एक विनम्र, संवेदनशील और प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे जो हमेशा दर्शकों के दिलों में जीवित रहेंगे।
शिमला
धर्मेंद्र को सीएम ने कहा—कला के सच्चे साधक
मुख्यमंत्री सुक्खू ने अपने संदेश में कहा कि धर्मेंद्र का जीवन, उनका सादापन और अभिनय के प्रति समर्पण पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र सिर्फ फिल्म स्टार नहीं थे, बल्कि मानवीय मूल्यों से भरे एक सच्चे इंसान थे, जिन्हें जनता ने दिल से अपनाया।
परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना
सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में वह परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग ने आज एक असाधारण कलाकार और युग-पुरुष खो दिया है, जिसकी कमी को पाटना मुश्किल है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






