केंद्रीय संसदीय एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू चंबा जिले के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे भंजराड़ू और सलूणी में महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। दौरे के दौरान वे ढुंडियारा, चंबा और सलूणी सहित कई स्थानों पर जनकार्य कार्यक्रमों की समीक्षा भी करेंगे।
चंबा
पहले दिन ढुंडियारा और चंबा में होगा आगमन
केंद्रीय संसदीय एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू 27 नवंबर को दोपहर 1 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस ढुंडियारा बंगला पहुंचेंगे। इसके बाद वे शाम 3:30 बजे चंबा पहुंचेंगे, जहां उनका रात्रि विश्राम सर्किट हाउस चंबा में निर्धारित किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दूसरे दिन रखेंगे कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला
मंत्री रिजिजू 28 नवंबर की सुबह 10:30 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस भंजराड़ू पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह 11 बजे वे भंजराड़ू में आईटीआई भवन और खेल परिसर तीसा की आधारशिला रखेंगे, जो क्षेत्र के युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात होगी।
सलूणी में इनडोर स्टेडियम का शिलान्यास
भंजराड़ू कार्यक्रमों के पश्चात् वे दोपहर 1:30 बजे सलूणी पहुंचेंगे। यहां 2:30 बजे इनडोर स्टेडियम की आधारशिला रखी जाएगी, जिससे खेल सुविधाओं में बड़ा विस्तार होगा। कार्यक्रम के बाद वे शाम 3:30 बजे सलूणी से नूरपुर (जिला कांगड़ा) के लिए रवाना होंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





