पांवटा साहिब पुलिस ने एक संगठित अपराध नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर हमजा को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर स्थानीय युवक सौरभ कुमार पर जानलेवा हमला करने सहित कई गंभीर आरोप दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में खुलासे के बाद हथियार भी बरामद किए गए। हमजा को पुलिस रिमांड पर लेकर नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी गई है।
पांवटा साहिब
पुलिस के अनुसार, 12 नवंबर को देवीनगर में सौरभ कुमार पर हुए जानलेवा हमले में हमजा मुख्य आरोपी था। उस पर आरोप है कि उसने अपने साथियों संग कट्टा चलाने की कोशिश की, जो चल नहीं पाया। इसके बाद आरोपियों ने ईंट मारकर युवक को घायल कर दिया। घटना के बाद से हमजा फरार था।
उतराखंड में दबिश देकर पकड़ा गया आरोपी
22 नवंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हमजा गांव कैंचीवाला (सहसपुर, उत्तराखंड) में छिपा है। थाना प्रभारी की टीम मौके पर पहुँची और पंकज नामक व्यक्ति के घर से हमजा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में हमजा ने हथियारों को अमरकोट निवासी विकास उर्फ विक्की के पास छिपाने की जानकारी दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विक्की के कमरे से देसी पिस्टल और रौंद बरामद
पुलिस टीम आरोपी हमजा को लेकर अमरकोट पहुँची, लेकिन विक्की पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया। नियमानुसार की गई तलाशी में उसके कमरे से एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन और दो जिंदा रौंद बरामद किए गए हैं। विक्की की तलाश तेज कर दी गई है।
पुलिस रिमांड पर चल रहा है हमजा
पुलिस का कहना है कि हमजा विभिन्न राज्यों में कई आपराधिक मामलों में वांछित है। अदालत के आदेश पर उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





