लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ब्लास्टिंग के दौरान घर पर गिरे पत्थर, महिला बुरी तरह घायल

PARUL | 28 अगस्त 2023 at 4:40 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/मंडी

जिला मंडी के पंडोह क्षेत्र की ग्राम पंचायत जागर के गांव सांवल में ब्लास्टिंग के पत्थरों की चपेट में आकर एक महिला घायल हो गई। जिसके बाद महिला को प्राथमिक उपचार के लिए तुरंत ही क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में ले जाया गया। लेकिन वहां से महिला को नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। घायल महिला की पहचान लता देवी के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जागर पंचायत के ढोडा नाले में बीते दिन बादल फटने के बाद आए मलबे की चपेट में आने से दो मकान बह गए थे। जिसमें एक परिवार के तीन सदस्यों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।जिसके चलते ढोडा नाले में सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। सर्च ऑपरेशन के तहत फोरलेन निर्माण में जुटी कंपनी की ओर से बड़ी-बड़ी चट्टानों को ब्लास्ट करके तोड़ा जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बीती शाम को भी चट्टान तोड़ने का सिलसिला जारी था कि अचानक ब्लास्ट होने से चट्टानों के पत्थर सांवल गांव तक पहुंच गए। जिस दौरान अपने घर के बरामदे में परिवार सहित बैठी लता देवी पर एक पत्थर आ गिरा, जिसकी चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद महिला को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

स्थानीय लोगों ने इस घटना के लिए प्रशासन और फोरलेन कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि ब्लास्टिंग के दौरान अमर चंद गुलेरिया, कमलेश कुमारी, करण पठानिया के घरों तक पत्थर गिरे हैं। इन लोगों का कहना है कि यह ब्लास्टिंग बिना चेतावनी से की गई, जिसकी वजह से महिला घायल हुई है।

जब इस मामले के बारे में एसडीएम सदर ओम कांत ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सर्च ऑपरेशन में जो भी कर्मचारी या अधिकारी तैनात थे, उनसे जवाब मांगा गया है। लापरवाही के लिए उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]