लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बुजुर्ग की दर्दनाक दशा देख पत्रकार ने की मदद, 70 वर्षीय जगिया राम को मिला नया जीवन

Published ByShailesh Saini Date Aug 31, 2024

तीन सालों से बिस्तर पर पड़ा था बुजुर्ग, दयनीय दशा। देखकर पिघल गया दिल।

HNN News पांवटा साहिब

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के कुलथीना गांव के 70 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति जगिया राम को पत्रकार संजय कंवर ने नई जिंदगी दिलाने में मदद की है। बता दें कि जगिया राम पिछले तीन सालों से अपने घर में बिस्तर पर पड़े हुए उनकी दशा बहुत ही दयनीय थी। वे आंखों से नहीं देख सकते थे, ना ही सुन सकते थे और अपने आप चल भी नहीं सकते थे।

पत्रकार संजय कंवर को जब जगिया राम की दशा के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत मदद के लिए हामी भरी। उन्होंने गांव के युवाओं के साथ मिलकर जगिया राम को पांवटा साहिब लाने की व्यवस्था की। गांव के युवाओं ने जगिया राम को कंधे पर उठाकर 6 किलोमीटर दूर पैदल चलकर लाया और फिर गाड़ी के माध्यम से पांवटा साहिब लाया गया।

अब जगिया राम को कुछ दिनों तक अंशुल शर्मा के नशा मुक्ति केंद्र पांवटा साहिब में रखा जाएगा, जहां पर उनकी मेडिकल जांच की जा रही है। उसके बाद उन्हें राजस्थान के भरतपुर में स्थित अपना घर आश्रम में शिफ्ट किया जाएगा।

इस पूरे मामले में पत्रकार संजय कंवर की मदद की जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम है। उन्होंने एक बुजुर्ग की जिंदगी को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841