लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चंबा में निजी होटल के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

निजी होटल के बाहर युवक की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

चंबा

बनीखेत के उगराल गांव में मिला शव, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के बनीखेत क्षेत्र के उगराल गांव में स्थित एक निजी होटल के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

मृतक की पहचान शिमला निवासी अमित वैसली के रूप में

मृतक की पहचान 32 वर्षीय अमित वैसली पुत्र जान वैसली, निवासी गांव व डाकघर जतोग कैंट, जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने नूरपुर से फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए।

डेढ़ महीने से होटल में रह रहा था युवक

पुलिस के अनुसार अमित वैसली पिछले करीब डेढ़ महीने से उगराल स्थित निजी होटल में रह रहा था। वह एमईएस डलहौजी में ठेकेदार के रूप में कार्यरत था और कार्य के सिलसिले में क्षेत्र में ठहरा हुआ था।

फोन पर बात करते हुए बाहर निकला, अचानक गिर पड़ा

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बीते शुक्रवार को अमित मोबाइल फोन पर बातचीत करते हुए होटल से बाहर निकला था। इसी दौरान होटल के बाहर ही वह अचानक गिर पड़ा। आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक ठंड के कारण उसकी मौत हो गई।

रातभर बाहर पड़ा रहा शव, सुबह हुआ खुलासा

रातभर युवक बाहर ही पड़ा रहा, जिससे उसका शरीर अकड़ गया था। शनिवार सुबह जब होटल कर्मियों ने युवक को बेसुध अवस्था में देखा तो मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर डलहौजी अस्पताल भेजा, जहां परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कर शव उन्हें सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]