HNN / ऊना, वीरेंद्र बन्याल
विधानसभा चुनावों में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाता डाक मतपत्र से घर से ही मतदान कर सकेंगे। यह जानकारी रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम विस क्षेत्र 43-हरोली की अध्यक्षता में लघु सचिवालय हरोली में दिव्यांगों तथा बुजुर्गों के लिए डाक मतपत्र द्वारा मतदान सुविधा उपलब्ध करवाने के उपलक्ष्य में कर्मचारियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दी।
इस प्रशिक्षण में कर्मचारियों को 13ए, 13बी तथा 13सी के बारे में तथा मतदान प्रक्रिया से संबंधित अन्य आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। यह सुविधा केवल दिव्यांग एवं 80 वर्षों से अधिक के बुजुर्ग मतदाताओं के लिए ही रहेगी। जिन्होंने फॉर्म 12-डी भरकर बीएलओ के माध्यम से रिटर्निंग ऑफिसर हरोली में प्रेषित किया था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वे मतदाता घर से ही डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कर सकेंगे। यह प्रक्रिया 1 नवंबर से 6 टीमों के माध्यम से आरम्भ होगी। एसडीएम ने मतदान की इस प्रक्रिया को गोपनीयता, शांतिपूर्ण एवं विधिवत ढंग से पूर्ण करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





