लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बीबीएन के ओम शर्मा को बेस्ट मोटिवेटर अवार्ड

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Dec 27, 2022

हमले, एफआईआर व मानहानि नोटिसों के आगे भी नहीं झुकता ओम- राम कुमार चौधरी

HNN / बीबीएन


प्रदेश की सबसे बड़ी हाऊसिंग सोसायटी दी शिवालिक कॉपोरेटिव हाऊस बिल्डिंग सोसायटी लिमिटेड ने बीबीएन के पत्रकार ओम शर्मा को बेस्ट मोटिवेटर के अवार्ड से सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें सोसायटी के मकान धारकों व सैंकड़ों लोगों के हित में समस्याएं उठाने व उनके निवारण के लिए सोसायटी को प्रेरित करने के लिए दिया गया।

शिवालिक सोसायटी के प्रधान अच्छर पाल कौशल ने कहा कि ओम शर्मा लंबे समय से सोसायटी की समस्याओं को सरकार, प्रशासन व सोसायटी प्रबंधन के समक्ष उठा रहे हैं। उनमें से कई समस्याओं का निवारण भी हुआ है। उन्होंने कहा कि सोसायटी की सिक्योरिटी, लोगों की सुरक्षा, पार्कों व सड़कों के अलावा मकान धारकों की प्रशासन व भू विभाग से जुड़ी समस्याओं को उन्होंने अपनी कमल के माध्यम से जोरदार तरीके से हमेशा उठाया।

जिससे प्रशासन व सोसायटी प्रबंधन ने लोगों से जुड़ी समस्याओं को हल करने में कदम उठाये। शिवालिक नगर के विकास में उनके प्रयास हमेशा सराहनीय रहे हैं और ओम शर्मा ने सोसायटी प्रबंधन को मोटिवेट सैंकड़ों लोगों के हित में काम किया। ओम शर्मा को बेस्ट मोटिवेटर की ट्रॉफी सोसायटी के वार्षिक सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे दून विधायक राम कुमार चौधरी ने प्रदान की।

विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि बीबीएन में पत्रकारिता के क्षेत्र में ओम शर्मा पिछले 16 साल से सक्रिय हैं। उन्होनें हमेशा लीक से हटकर खनन माफिया, शराब, नशा व चिट्टा माफिया, कबाड़ माफिया, इंडस्ट्री प्रदूषण, पर्यावरण की रक्षा, मजदूरों के हितों की रक्षा समेत समाज व लोगों की भलाई के लिए आवाज बुलंद रखी है। सोसायटी ही नहीं बीबीएन के हित में उनकी कलम बेख़ौफ़ चलती है।

राम कुमार चौधरी ने कहा कि ओम शर्मा पर कई बार आसमाजिक तत्वों ने हमला करने के भी प्रयास किये, लॉकडाउन में सरकार व प्रशासन की नाकामियों को बेनकाब करने पर 3 एफआईआर भी दर्ज की गई। लेकिन उन्होंने कभी डर के आगे सिर नहीं झुकाया और ईमानदारी से बेख़ौफ़ होकर हर चुनौती का सामना किया।

ओम शर्मा ने इस सम्मान के लिए दून विधायक राम कुमार चौधरी, सोसायटी के अध्यक्ष अच्छर पाल कौशल व शिवालिक नगर के तमाम लोगों का आभार प्रकट किया। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी कलम हमेशा जनता की आवाज़ बनकर बिना किसी डर के हमेशा चलती रहेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841