ऊना/वीरेंद्र बन्याल
एसडीएम ने पंचायत स्तर पर प्रचार-प्रसार के दिए निर्देश, 25 जून तक होगा दस्तावेज सत्यापन
डीआरडीए हॉल ऊना में शुक्रवार को बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) परिवारों के चयन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान ने की। इसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीडीओ, पंचायत अधिकारी, पंचायत सचिव, पटवारी सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता का निर्देश
बैठक में एसडीएम ने स्पष्ट किया कि बीपीएल चयन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्षता बरती जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र परिवार इस प्रक्रिया से वंचित न रहे, इसके लिए पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार जरूरी है। उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।
आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई
खंड विकास अधिकारी ऊना केएल वर्मा ने बताया कि बीपीएल चयन के लिए पूर्व में 30 अप्रैल तक आवेदन की अंतिम तिथि थी, जिसे अब बढ़ाकर 17 मई कर दिया गया है। इच्छुक पात्र आवेदक पंचायत सचिव के कार्यालय में अपने आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन जमा कर सकते हैं।
25 जून तक होगा दस्तावेज सत्यापन
उन्होंने बताया कि सभी आवेदनों का सत्यापन कार्य 25 जून तक पूरा कर लिया जाएगा। यह कार्य उपमंडलाधिकारी (नागरिक) द्वारा गठित सत्यापन समिति द्वारा किया जाएगा, जिसमें संबंधित पटवारी, पंचायत सचिव और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल होंगी।
सूची जुलाई की ग्राम सभा में होगी प्रस्तुत
सत्यापन उपरांत तैयार की गई बीपीएल सूची को पंचायत के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित किया जाएगा। यह सूची जुलाई माह की ग्राम सभा बैठक में अनुमोदन के लिए रखी जाएगी। पूरी प्रक्रिया को सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार 15 अक्टूबर 2025 तक पूर्ण किया जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group