लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बिलासपुर में 300 से अधिक लोग हुए आई फ्लू का शिकार

PARUL | 5 अगस्त 2023 at 5:22 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/बिलासपुर

जिला बिलासपुर में 300 से अधिक लोग आई फ्लू का शिकार हो गए है। मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोतरी क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में चिंता का विषय बन गई है। हैरानी की बात तो यह है कि इस अस्पताल में केवल तीन नेत्र रोग विशेषज्ञ ही मरीजों का इलाज कर रहे हैं, जबकि अस्पताल में नेत्र विभाग में रोजाना आने वाले 20 प्रतिशत मरीज़ आई फ्लू के होते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ईशानी गुप्ता ने बताया कि बीते पिछले एक महीने से रोजाना 10 से 12 मरीज आई फ्लू के सामने आ रहे हैं, जिनमें छोटे बड़े हर उम्र लोग शामिल हैं। डॉक्टर ईशानी गुप्ता द्वारा बताया गया कि बरसात के मौसम में आई फ्लू वायरस ज्यादा सक्रिय होता है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि इससे आंखों में रकड़पन व सूजन आती है। मरीज द्वारा आंखों को हाथों से मलने के बाद है दूसरे लोगों को छूने से वह उनमें भी फैल जाता है। डॉक्टर ईशानी गुप्ता का कहना है कि आई फ्लू के मरीजों को नजदीकी अस्पताल में चेकअप के लिए जरूर ले जाएं और उसके बाद डॉक्टर द्वारा दी जाने वाली एंटीबायोटिक आई-ड्रॉप का लगातार इस्तेमाल करना चाहिए।  

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]