जिला प्रशासन की पहल पर बिलासपुर कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए विशेषज्ञों द्वारा रणनीति, मार्गदर्शन और योजनाओं पर आधारित विशेष कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सशक्त और जागरूक बनाना है।
बिलासपुर
जिला प्रशासन की पहल, युवाओं को मिलेगा विशेषज्ञ मार्गदर्शन
जिला प्रशासन बिलासपुर इस शुक्रवार को बिलासपुर कॉलेज परिसर में एक विशेष कार्यशाला आयोजित कर रहा है, जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। इस अवसर पर उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार भी उपस्थित रहेंगे और विद्यार्थियों को अपने अनुभव व तैयारी से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव देंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सिविल स्टेप इंस्टिट्यूट के विशेषज्ञ देंगे परीक्षा रणनीति
कार्यशाला में सिविल स्टेप इंस्टिट्यूट के विशेषज्ञ सिविल सेवाएं, हिमाचल एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज, हिमाचल एलाइड सर्विसेज, एसएससी, बैंकिंग, पुलिस भर्ती और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के पैटर्न, अध्ययन तकनीक, समय प्रबंधन और आगामी परीक्षाओं की तैयारी की दिशा पर विस्तृत जानकारी साझा करेंगे।
युवाओं को मिलेगा आत्मविश्वास और सही दिशा
उपायुक्त राहुल कुमार ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में जागरूकता और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और उन्हें प्रतिस्पर्धी माहौल में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य युवाओं को बेहतर संसाधन और रणनीति उपलब्ध करवाना है।
वर्कशॉप में निशुल्क मैगजीन और पुरस्कार भी
सिविल स्टेप इंस्टिट्यूट के एमडी विनय जोशी और विशाल ठाकुर ने बताया कि कार्यशाला में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को करंट अफेयर्स मैगजीन निशुल्क दी जाएंगी। प्रश्न–उत्तर सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को हिमाचल जनरल नॉलेज की पुस्तकें उपहारस्वरूप प्रदान की जाएंगी। जिला बिलासपुर के सभी इच्छुक विद्यार्थी इस कार्यशाला में भाग ले सकेंगे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





