HNN/बिलासपुर
एआईआईएमएस बिलासपुर में नींद विकारों के रोगियों के लिए स्लीप लैब शुरू हो गई है। इस लैब में फुल नाइट डायग्नोस्टिक पीएसजी, स्प्लिट नाइट पीएसजी, पीएपी टाइट्रेशन पीएसजी और एमएसएलटी स्टडी जैसी जांच की सुविधा होगी। इससे अनिद्रा, बेचैन पैर सिंड्रोम, नींद में चलने, रात का डर और अन्य विकारों के रोगियों का बेहतर इलाज संभव होगा।
इस लैब का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। आयुष ब्लॉक की पहली मंजिल पर अन्य विशेषज्ञों के सहयोग से फिजियोलॉजी विभाग लैब को संचालित करेगा। इसमें रोगी देखभाल के लिए स्लीप लैब सेवाओं की अत्याधुनिक सुविधा है। हिमाचल और आसपास के राज्यों के मरीज इसका लाभ उठा सकेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्लीप लैब में रोगी की मस्तिष्क तरंगों, हृदय गति, श्वास, मांसपेशियों की गतिविधि पर नजर रखने के लिए छोटे सेंसर लगाए जाते हैं। रक्त में ऑक्सीजन के स्तर की निगरानी के लिए मरीज की उंगली या कान पर एक सेंसर लगाया जाता है। इससे नींद संबंधी विकारों का निदान और उपचार संभव होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group