HNN/ बिलासपुर
बिलासपुर जिले में एचआरटीसी बस के परिचालक को 148 रुपये का टांका लगाना महंगा पड़ गया है। मामले में एचआरटीसी डिपो प्रबंधन ने परिचालक को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, चंडीगढ़ से रामगढ़ के लिए बिलासपुर डिपो की सरकाघाट हरिद्वार बस में तीन यात्रिओं को परिचालक अमी चंद ने टिकट नहीं दिया।
बता दें यात्रियों के टिकट के पैसे लिए गए थे लेकिन टिकट नहीं दिया गया था। इस दौरान रास्ते में निरीक्षण दस्ते ने गाड़ी को जांच के लिए रुकवाया। यह तीन सवारियां वहां पर बस से उतर रही थी। निरीक्षण टीम ने इन सवारियों ने टिकट मांगा तो वह नहीं दिखाए पाए।
नियमों के मुताबिक बस में सफर के दौरान टिकटों में 100 रुपये से अधिक का अंतर पाए जाने पर कर्मचारियों को तुरंत निलंबित कर दिया जाता है। उधर, बिलासपुर डिपो के डीडीएम विवेक लखनपाल ने कहा कि 148 रुपये का टांका लगाने के आरोप में एचआरटीसी परिचालक को निलंबित किया है तथा उसे चार्जशीट कर दिया गया है।