वनों को जलने से बचाने की मुहिम में स्कूली बच्चों, अध्यापकों और ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह
बिलासपुर
स्कूल में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैरी रजादियां में “वनों को आग से कैसे बचाएं” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों और ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
फॉरेस्ट गार्ड ने दी विस्तृत जानकारी
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए फॉरेस्ट गार्ड सचिन कुमार ने वनों को आग से बचाने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वनों को हर हाल में सुरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।
जंगल में आग लगाने से बचने की अपील
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि 1 अप्रैल से 15 जून के बीच जंगल या उसके आसपास किसी भी परिस्थिति में आग न लगाएं। यदि कहीं आग दिखाई दे, तो उसे तुरंत बुझाने की कोशिश करें क्योंकि छोटी सी लापरवाही बड़ा नुकसान कर सकती है।
शिक्षकों और ग्रामीणों की सराहना
विद्यालय के अध्यापक सुमन कुमार ने इस पहल की सराहना की और कहा कि वनों को जलने से बचाने के लिए समाज को जागरूक करना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि छोटे-छोटे स्वार्थों के चलते हम प्राकृतिक संपदा को नुकसान पहुंचाते हैं, जो उचित नहीं है।
बच्चों और ग्रामीणों ने दिखाई सहभागिता
कार्यक्रम में पाठशाला के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वनों को बचाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। बच्चों के साथ-साथ एमसी अध्यापिका नीलम देवी, बहुउद्देशीय कार्यकर्ता आशा देवी, एमडीएम वर्कर प्रमिला देवी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अंत में लिया गया संकल्प
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने मिलकर वनों को आग से बचाने और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग देने का संकल्प लिया। सभी ने वन विभाग के इस प्रयास की सराहना की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





