लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गोमा ने किया हलेड़ जल शक्ति उप मंडल कार्यालय का शिलान्यास

Shailesh Saini | 21 नवंबर 2025 at 8:41 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जयसिंहपुर:

आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने वीरवार को ग्राम पंचायत हलेड़ में 43 लाख रुपए की लागत से बनने वाले जल शक्ति उप मंडल कार्यालय भवन का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उन्होंने हलेड़ और आसपास की पंचायतों को बधाई देते हुए कहा कि इस कार्यालय के खुलने से कुल 17 पंचायतों को सीधा लाभ मिलेगा और अब पेयजल संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए लंबागांव तक जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

​मंत्री गोमा ने आश्वासन दिया कि जन कल्याण और विकास की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए इस भवन का निर्माण कार्य छह माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लंबागांव में मंडल कार्यालय खोलने के बाद अब हलेड़ में उप मंडल कार्यालय खोलकर सरकार ने स्थानीय लोगों की मांग को पूरा किया है।​

विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए मंत्री ने कहा कि हलेड़-मुंगल सड़क को विधायक प्राथमिकता में शामिल किया गया है और जल्द ही इसका निर्माण शुरू होगा।

उन्होंने सड़क के साथ नालों के निर्माण के लिए 6 लाख रुपए के अलावा, विधायक निधि से 3 लाख रुपए अतिरिक्त देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने हलेड़ में 20 लाख रुपए की लागत से एक खेल मैदान बनाने का भी आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि शहीद नील कमल के नाम पर हलेड़ स्कूल का नामकरण किया गया है।​इस मौके पर एपीएमसी चेयरमैन निशु मोंगरा ने बताया कि जयसिंहपुर की सब्जी मंडी के जीर्णोद्धार के लिए 23 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं,

जिसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। साथ ही उन्होंने पंचरुखी में भी प्रस्तावित सब्जी मंडी भवन निर्माण की जानकारी दी।​इस अवसर पर एपीएमसी चेयरमैन निशु मोंगरा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत डढवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]