बिलासपुर एम्स में ट्रामा सेंटर का निर्माण: मरीजों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा
HNN/बिलासपुर
बिलासपुर स्थित एम्स में आपातकालीन वार्ड की वर्तमान क्षमता 55 बिस्तरों से बढ़ाकर 355 बिस्तर करने के लिए 300 बिस्तर का ट्रामा सेंटर बनाया जाएगा। यह निर्णय एम्स प्रशासन द्वारा लिया गया है, जिससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके। वर्तमान में एम्स में 38 विभाग कार्यरत हैं, जिनमें 17 स्पेशलिस्ट और 13 सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर तैनात हैं।
एम्स में प्रतिदिन प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 70 मरीज रैफर होकर आते हैं, जिस कारण कई बार मरीजों को दूसरे वार्डों में शिफ्ट करना पड़ता है। नए ट्रामा सेंटर के निर्माण से इस समस्या का समाधान होगा। एम्स प्रशासन ने इसके लिए सैद्धांतिक मंजूरी प्राप्त कर ली है और डीपीआर बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
एम्स कुलसचिव राकेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा एम्स में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। ट्रामा सेंटर के निर्माण से मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकेंगी। वर्तमान में एम्स में 690 बिस्तरों की सुविधा है, जिसे बढ़ाकर 1015 बिस्तर किया जाएगा।