HNN/ धर्मशाला
धर्मशाला पुलिस ने इंद्रूनाग में स्थापित ट्रांसफॉर्मर चुराने का प्रयास करने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।
आरोपियों की पहचान संजय, निवासी गांव भत्तला, डाकघर तोतारानी, तहसील धर्मशाला; सुशील कुमार और सतीश कुमार, निवासी रानीबारी, डाकघर खोखा, जिला पुरनिया, बिहार के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी शनिवार रात को इंद्रूनाग में ट्रांसफॉर्मर चोरी करने के लिए आरोपी पहुंचे थे। स्थानीय लोगों ने ट्रांसफॉर्मर से आवाजें आने के कारण पुलिस को सूचित किया।
शोर मचाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सबूतों के आधार पर आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।