लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बारूदी ब्लास्टिंग के मलबे से घायल हुए दंपत्ति मामले में कंपनी के खिलाफ एफआईआर

SAPNA THAKUR | 10 दिसंबर 2021 at 10:07 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ शिलाई

बारूदी ब्लास्टिंग के मलबे से घायल हुए दंपत्ति मामले में संबंधित कंपनी पर कार्यवाही की गांज गिर गई है। जी हां, पुलिस ने इस मामले में नेशनल हाईवे-707 के निर्माण कार्य में लगी संबंधित कंपनी पर लापरवाही बरतने के चलते मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि सोमवार को नेशनल हाईवे-707 के निर्माण में लगी कंपनी द्वारा पहाड़ी को तोड़ने के लिए बारूदी ब्लास्टिंग की जा रही थी।

इस दौरान मीनस के समीप मोटर साइकिल (HP17C-2304) पर सवार होकर मुस्तफ़ा (31) अपनी पत्नी नूर बानों (30) और बेटे रज़ाक़ (2) के साथ जा रहा था कि अचानक वह मलबे के निचे दब गए और घायल हो गए। जिसके बाद कंपनी के कर्मचारियों द्वारा घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई गई उल्टा वह वहां से भाग खड़े हुए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

लिहाजा, स्थानीय लोगों द्वारा तीनों घायलों को सीएचसी रोनहाट पहुंचाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। बता दें कि बारूदी ब्लास्टिंग से पहले सड़क के एक छोर पर तो चौकीदार तैनात किया गया था मगर सड़क के दूसरे छोर पर वाहनों को रोकने के लिए किसी को भी तैनात नहीं किया गया था जिसके चलते यह हादसा पेश आया।

लिहाजा, अब तीन दिन बाद पुलिस ने कंपनी पर मामला दर्ज किया है। उधर, शिलाई पुलिस थाना के प्रभारी मस्त राम ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में कंपनी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 336 और 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें