HNN/ किन्नौर
हिमाचल में लगातार दर्दनाक सड़क हादसे पेश आ रहे है। मामला जिला किन्नौर में ब्रुआ गांव का है, यहां एक बोलेरो कैंपर बस्पा नदी में जा गिरी। हादसे में 2 लोगों की जान चली गई है। इसके अलावा 4 लोग जख्मी हुए है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
मृतकों की पहचान संदीप (25) पुत्र सुंदर लाल निवासी ब्रुआ तथा संजीव पुत्र लक्ष्मी भगत निवासी ब्रुआ के रूप में हुई है। जबकि परमवीर पुत्र बुद्धि, विपिन पुत्र किशोरी, कुशाल पुत्र सुबीर दास तथा मुकेश पुत्र किशोरी घायल है। बता दें यह सभी ब्रुआ गांव के रहने वाले है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, 6 लोग बोलेरो कैंपर में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इस दौरान ब्रुआ गांव में बोलेरो कैंपर (HP 25C-2009) बस्पा नदी में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ने घटना के संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group