HNN/ शिमला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना ( एनएसएस) शिविर संपन्न हुआ, जिसमें स्कूल के 25 विद्याथियों ने भाग लिया। समापन समारोह में वरिष्ठ नागरिक पूरण चंद पांडेय ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होने स्वंय सेवियों को स्वामी विवेकानंद और पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की जीवनी बारे प्रकाश डाला और उनके बताए गए आदर्शों पर चलने का आग्रह किया।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य डाॅ. संदीप शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि एनएसएस के माध्यम से बच्चों में अनुशासन, कर्तव्यपरायणता, आत्मविश्वास, नेतृत्व और समाज सेवा की भावना उत्पन्न होती है जोकि विद्यार्थियों को अपने जीवन लक्ष्य को हासिल करने में सार्थक सिद्ध होती है। एनएसएस प्रभारी विजय लक्ष्मी ने साप्ताहिक गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके समरोह को चार चांद लगा दिए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





