बनीखेत क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्कूटी सवार एक महिला को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
चम्बा/बनीखेत
नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध स्कूटी रोकी
पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) ने इंस्पैक्टर गगनदीप सिंह के नेतृत्व में चम्बा-तीसा मार्ग पर कंदला के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान तीसा की ओर से आ रही बिना नंबर प्लेट वाली लाल रंग की स्कूटी को चैकिंग के लिए रोका गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
घबराहट से बढ़ा पुलिस का शक
स्कूटी सवार महिला पुलिस को देखकर अचानक घबरा गई। पूछताछ और तलाशी के दौरान महिला का असहज व्यवहार पुलिस को संदिग्ध लगा, जिसके बाद स्कूटी की डिक्की की जांच का निर्णय लिया गया।
डिक्की से बरामद हुई चरस
महिला ने डिक्की का लॉक खराब होने का बहाना बनाया, लेकिन पुलिस ने मौके पर मैकेनिक बुलाकर लॉक खुलवाया। तलाशी के दौरान डिक्की से चरस बरामद हुई, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
आरोपी की पहचान और जांच जारी
पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना नाम सलीमा बेगम पत्नी अयूब निवासी गांव गुराड़ा, डाकघर नकरोड़, तहसील चुराह, जिला चम्बा बताया। एसपी चम्बा विजय कुमार सकलानी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और यह पता लगाया जा रहा है कि नशे की खेप कहां से लाई गई थी और कहां सप्लाई की जानी थी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group






